बॉलीवुड के बीग-बी अमिताभ बच्चन ने पुलवामा हमले श़हीद हुए जवानों के परिवारों को आर्थिक मदद का वादा पूरा किया है। बीग बी ने सभी 40 श़हीद जवानों के परिवारों को आर्थिक मदद के तौर पर 5-5 लाख़ का चेक दिया है। हिमाचल के श़हीद जवान तिलक राज की पत्नी को भी अमिताभ के कार्यालय से चेक मिल चुका है। अमिताभ बच्चन ने शहीदों के सम्मान में मुंबई में एक कार्यक्रम आयोजित किया था। इस कार्यक्रम में शहीद तिलक राज की पत्नी को भी न्योता दिया गया था।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कार्यक्रम का न्योता मिलने पर शहीद तिलक की पत्नी अपनी सास, भाई और बेटे के साथ मुंबई गई थी। लेकिन फ्लाइट देरी से पहुंचने के कारण तिलक राज का परिवार कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाया। इसी की वजह से उन्होंने बिग-बी कार्यालय से चेक लिया।
हाल ही में बिग बी ने बिहार के 2100 किसानों के कर्ज का भुगतान करते हुए उन्हें बड़ी राहत दी। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, "जो सोचा था, जो कहा था, वो आज पूरा हुआ ; देश के रक्षक को जो देना था दिया; संतुष्टि न कहना इसे, उदाहरण बन सकें यदि हम, तो प्रफुल्लित होवे हिया।"
अपने इस ट्वीट में उन्होंने इस बात को कन्फर्म किया कि उन्होंने अपने दिल की इच्छा पूरी करते हुए शहीदों की मदद की है। ये पहली बार नहीं है जब अमिताभ बच्चन ने समाज में जरूरतमंदों को आर्थिक सहायता पहुंचाई है। इससे पहले पिछले साल उन्होंने उत्तर प्रदेश के 1000 किसानों को भी इसी तरह से कर्ज से छुटकारा पाने में मदद की थी।