Follow Us:

ग्रामीण सड़को के लिए केंद्र ने दी 784.24 करोड़ रूपए के प्रोजेक्ट को मंजूरी

समाचार फर्स्ट डेस्क |

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत बनने वाली ग्रामीण सड़को के लिए 784.24 करोड़ रूपए के प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी गई है। लगभग 221 सड़को और पुलों के लिए हिमालयी राज्यों के संशोधित फंडिंग पैटर्न के अनुसार, परियोजनाओं को केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा 90:10 के अनुपात में वित्तपोषित किया जाएगा।

हिमाचल पीडब्लूडी के प्रवक्ता ने बताया कि इस प्रोजेक्ट के लिए केन्द्र 697.86 करोड़ और राज्य 84.37 करोड़ रुपए का वहन करेगा। इसके अंतर्गत बनने वाले पुलों और सड़कों से 102 घरों को लाभ होगा।

इसके अलावा 11 पुल राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में बनेंगे। प्रवक्ता ने बताया कि इस स्कीम के अंतर्गत अब तक 17,774 किलोमीटर की सड़के बनी है जिससे 4,004 घरों को लाभ मिला है। जिसपर 5,451 करोड़ का खर्च आया है।