Redmi K20 Pro एक नया फ्लैगशिप फोन है और इसे जल्द भारतीय मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है। Xiaomi ने सोशल मीडिया पर एक टीज़र इमेज़ को जारी किया है जिसमें Redmi K20 Pro को 'दुनिया का सबसे तेज़ फोन' कहा गया है। Redmi K20 Pro को पिछले महीने चीन में Redmi K20 के साथ लॉन्च किया गया था। इसमें ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट के साथ 8GB तक रैम है। Redmi K20 Pro का मुकाबला OnePlus 7 Pro से होगा जो पॉप-अप सेल्फी कैमरा और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है।
Xiaomi ने इस बात से पर्दा नहीं उठाया है कि भारत में Redmi K20 Pro स्मार्टफोन को आखिर कब लॉन्च किया जाएगा। Xiaomi India के प्रमुख मनु कुमार जैन ने पिछले सप्ताह ट्विटर पर इस बात की जानकारी दी थी कि रेडमी क20 प्रो के साथ Redmi K20 को भारत में अगले छह सप्ताह में लॉन्च किया जा सकता है। यह बात इस ओर इशारा करती है कि नए रेडमी फ्लैगशिप स्मार्टफोन को भारत में जुलाई के मध्य तक लॉन्च किया जा सकता है।
Redmi K20 Pro के स्पेसिफिकेशन
डुअल-सिम वाला यह फोन एंड्रॉयड पाई पर आधारित मीयूआई पर चलता है। फोन में 6.39 इंच का एमोलेड फुल HD+ (1080×2340 पिक्सल) स्क्रीन है, इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5: 9 आस्पेक्ट रेशियो है। Redmi K20 Pro स्मार्टफोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है। Redmi K20 Pro में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर है और साथ ही इसमें 8GB तक का रैम है।
कैमरा सेटअप
Redmi ब्रांड के इस फोन में तीन रियर कैमरे हैं, 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है और इसका अपर्चर एफ/1.75 है। 13 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा है, वाइड-एंगल लेंस के साथ और तीसरा सेंसर 8 मेगापिक्सल का है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 20 मेगापिक्सल का पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया गया है।
कनेक्टिविटी की बात करें तो फोन में 4G एलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ वर्जन 5.0, जीपीएस/ए-जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक भी दिया गया है। Redmi K20 Pro में जान फूंकने के लिए 4,000 mAh की बैटरी है जो 27 वाट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट से लैस है।
Redmi K20 Pro की भारत में कीमत
रेडमी के20 प्रो की भारत में कीमत से पर्दा उठना अभी बाकी है लेकिन चीनी मार्केट में नए Redmi K20 Pro की शुरुआती कीमत 2,499 चीनी युआन यानि लगभग 25,200 रुपये है। इस दाम में 6GB+ 64GB स्टोरेज वेरिएंट बेचा जाएगा। 6GB+ 128GB, 8GB+ 128GB और 8GB+ 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत क्रमश: 2,599 चीनी युआन यानि लगभग 26,200 रुपये, 2,799 चीनी युआन यानि लगभग 28,200 रुपये और 2,999 चीनी युआन यानि लगभग 30,200 रुपये है। भारत में Redmi K20 Pro की कीमत इसी के आसपास हो सकती है।