ऊना के अंतर्गत पड़ते थाना हरोली के तहत भदसाली स्थित नशा निवारण केंद्र के कर्मचारियों पर नशा छुड़ाने पहुंचे लुधियाणा के युवक के साथ मारपीट करने के आरोप लगे हैं। गंभीर हालत में युवक का क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में उपचार करवाया जा रहा है। युवक का आरोप केंद्र के कर्मी मुंह में कपड़ा ढूंसकर पिछले तीन दिन से बुरी तरह से पिटाई कर रहे हैं। आरोप यह भी है कि मुझे मां से मिलने भी नहीं दिया गया और बाद में मां के साथ बदतमीजी के साथ-साथ हाथापाई भी की गई। युवक ने चार कर्मियों पर पिटाई का आरोप लगाया है। पुलिस ने युवक की शिकायत के आधार मामले को लेकर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक लुधियाणा निवासी नितिन शर्मा नशे का आदि है। जिसके चलते परिजन नितिन शर्मा को 6 जून हरोली के भदसाली स्थित नशा निवारण केंद्र में नशा छुड़वाने के लिए भर्ती कर गए थे। युवक का आरोप है कि पिछले तीन दिन से केंद्र के कर्मी मुझे बुरी तरह से पीट रहे हैं। शोर-शराबा न हो, इसके लिए मुंह में कपड़ा तक ढूंस देते थे। पिटाई के चलते नितिन शर्मा के पीठ पर गहरे जख्म हो गए हैं।
नितिन ने बताया कि केंद्र के कर्मी परिजनों से बात तक भी नहीं करने देते थे। किसी तरह सूचना मां को दी। लेकिन रविवार दोपहर को जब मां भदसाली स्थित नशा निवारण केंद्र पहुंची, तो पहले मुझ से मिलने नहीं दिया गया। जब मां ने सख्ताई की, तो मां के साथ भी हाथापाई और बदतमीजी पर उतर गए। इस दौरान मेरे को भी खूब पिटा। युवक ने आरोप लगाया कि नशा निवारण केंद्र के कर्मी मेरी पिटाई एमडी के कहने पर करते थे। परिजनों ने बेटे को किसी तरह कर्मियों के चंगुल से छुड़ाकर एंबुलेंस की मदद से बेटे को उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना लेकर पहुंचे, जहां पर युवक का उपचार जारी है।
वहीं, मामले की शिकायत पुलिस को दे दी गई है। एएसपी ऊना विनोद कुमार धीमान का कहना है कि मामले को लेकर पुलिस को श्किायत दी गई है। चार कर्मियों पर पिटाई के आरोप लगाए हैं, जिनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।