नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने एक बार फिर से प्रदेश सरकार के जनमंच कार्यक्रम पर हमला बोला है। मुकेश अग्निहोत्री ने रविवार को जारी बयान में कहा कि जनमंच कार्यक्रम के लिए रूटीन के काम सरकारी कार्यालयों में रोके जाते हैं और जन मंच के कार्यक्रम में प्रमाण पत्र बनाने का ही काम किया जाता है जो आसानी से कार्यालयों में हो सकता है।
अग्निहोत्री ने कहा कि कोई ठोस काम नहीं किया जाता बल्कि अधिकारियों की झंड जरूर हो जाती है। प्रदेश सरकार जन मंच पर लगे झंड मंच के दाग को धो नहीं सकती है। कांग्रेस द्वारा यह मुद्दा उठाने के बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को अपने मंत्रियों की झाड़ झपट और क्लास लगानी पड़ी है। बावजूद इसके अभी भी अनेक मामले इस प्रकार के सामने आ रहे हैं। प्रशासन जनता के द्वार कार्यक्रम को शांता कुमार, वीरभद्र सिंह और प्रेम कुमार धूमल की सरकारें चलाती रही हैं, उसी का यह एक क्रम है।
उन्होंने कहा कि अब जयराम सरकार ने इतना प्रबंध इस कार्यक्रम के माध्यम से किया है कि उनके मंत्रियों को रेड कार्पेट से स्वागत किया जा रहा है और लाखों रुपए खर्च किए जा रहे हैं। जिस क्षेत्र में जनमंच का कार्यक्रम किया जाता है वहां 15 दिन पहले विभिन्न विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों को लगा दिया जाता है और सरकारी कार्यालय खाली हो जाते हैं। सरकारी अस्पतालों में सुविधा ठीक नहीं होती और जनमंच के लिए मेडिकल कैंप लगाए जाते हैं। तहसील में लोगों को प्रमाण पत्र समय पर मिलते नहीं है और जनमंच में प्रमाण पत्र जारी किए जाते हैं।
सीएलपी लीडर ने कहा कि कांग्रेस इसके पक्ष में है पर सरकारी कार्यलयों में काम न होना चिंता की बात है। सरकारी कार्यालयों में यदि समय पर लोगों के काम हो तो जनमंच जैसे कार्यक्रम में इस प्रकार की शिकायतें आएंगी ही नहीं। सरकार बताए कि जो हजारों शिकायतें हल की गई है वह किस प्रकार की हैं, कौन सा बड़ा काम जनमंच के माध्यम से किया गया है। यदि लोग किसी समस्या को लेकर के आते हैं तो यह कह दिया जाता है कि यह यहां हल नहीं होगी और सरकार यह भी बताएं कि जो समस्याएं अभी तक जनमंच में 13 और 14 महीने में हल नहीं हुई हैं, उनका क्या हुआ है? जो शिकायतें आयी थी कहां है? क्यों हल नहीं हो पाई?
तबादलों पर बोले अग्निहोत्री
मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि प्रदेश में सरकार अभी भी तबादलों से बाहर नहीं आ पा रही है। लोकसभा चुनाव में जीत से बीजेपी को इतना इतराना नहीं चाहिए। कांग्रेस पार्टी ने पूरी मेहनत की है और आने वाले समय में भी जनता के बीच रहकर मेहनत करेगी। हम जनता के मुद्दों को उठाएंगे और निश्चित रूप से हिमाचल के हितों की रक्षा करने में कांग्रेस पार्टी सदैव आगे रहेगी। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश का विकास कांग्रेस पार्टी की देन है, यह बात भाजपा को भूलनी नहीं चाहिए।