पिछले कुछ दिनों से तपती गर्मी झेल रहे प्रदेश में सोमवार शाम को जमकर बादल बरसे। झमाझम बारिश से मौसम खुशगवार हो गया, जिसके बाद गर्मी से परेशान लोगों ने राहत महसूस की। तीन दिन से हवा में बना धूल का गुबार भी बारिश के बाद खत्म हो गया। प्रदेश के कई क्षेत्रों में भी बारिश होने से गर्मी से जूझ रहे लोगों ने राहत की सांस ली है।
वहीं, हमीरपुर जिला में पारा 43 डिग्री को पार कर गया था। जिससे आम जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया था। वहीं, पानी की समस्या से भी जूझ रहे कई गावों को भी राहत मिली है। अच्छी बारिश न होने पर पहले मक्की की फसल की बिजाई भी देरी हो गई थी, पर आज बादल तेज़ बरसे जिससे किसानों को फसल बीजने में लिए अच्छी है। ऐसे में बारिश रबी की फसल के लिए वरदान साबित हुई है।
इससे पहले हमीरपुर में गर्मी का प्रकोप दिल्ली की गर्मी के आस-पास ही पहुंच गया था। लोगों का धूप में घरों से निकलना मुश्किल हो गया था। वहीं, बाजार भी धूप में सूना पड़ जाता था पर आज हुई बारिश के बाद लोग बाज़ारों में दिखे।