हिमाचल प्रदेश से राज्यसभा सांसद और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा कार्यकारी अध्यत्र बने हैं। संसदीय बोर्ड की बैठक में उन्हें कार्यकारी अध्यक्ष बनाने का फैसला लिया गया है। हालांकि, अभी तक अध्यक्ष पद पर अमित शाह ही आसीन है लेकिन इसके साथ ही वे केंद्रीय गृह मंत्री भी हैं। बताया जा रहा है कि उनके लिए संभव नहीं था कि सरकार के साथ-साथ संगठन का भी कामकाज देख पाएं।
बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने इसकी जानकारी दी है। बताया तो ये भी जा रहा है कि नंवबर तक बीजेपी के राज्यों के संगठन के चुनाव हो जाएंगे, उसके बाद जेपी नड्डा को अमित शाह की जगह बीजेपी का नया अध्यक्ष बनाया जा सकता है।