हमीरपुर ज़िला के सुजानपुर बाल आश्रम से 9 जून की रात को दीवार फादकर भागे चार बच्चों में से दो बच्चों को रेलवे पुलिस ने दिल्ली रेलवे स्टेशन पर 11 जून को पकड़ लिया है। आश्रम से बच्चों के भागने की सूचना हमीरपुर पुलिस द्वारा सभी थानों, बाल हेल्प लाइन और रेलवे पुलिस एवं अन्य राज्यों की पुलिस को दी गयी थी। पकड़े गये दो बच्चों के नाम महेन्द्र और विक्रांत है जिन्हें हमीरपुर पुलिस दिल्ली से ला रही है ।
वहीं, दो अन्य बच्चों जिनके नाम जगजीत और अशोक कुमार है जिनकी तलाश अभी जारी है । मामले की पुष्टि करते हुए एसपी हमीरपुर अर्जित सेन ठाकुर ने बताया है कि जैसे ही बाल आश्रम सुजानपुर से चार बच्चों के भागने की रिपोर्ट पुलिस को मिली, पहले दिन से ही पुलिस ने बच्चों की तलाश शुरू कर दी । इसके लिए विभिन्न पुलिस टीमों का गठन कर कई जगहों पर भेजी गयी । उन्होंने बताया कि अन्य दो भागे हुए बच्चों को भी पुलिस शीघ्र तलाश कर आश्रम को सौंप देगी।