इंग्लैंड के सीमित ओवरों की टीम के कप्तान इयॉन मॉर्गन ने मंगलवार को धमाकेदार पारी खेली। उन्होंने विश्व कप के मुकाबले में अफगानिस्तान के खिलाफ ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर 71 गेंदों पर 148 रनों की पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 17 छक्के लगाकर रेकॉर्ड बना दिया। उनकी पारी के दम पर इंग्लैंड ने 6 विकेट पर 397 रनों का स्कोर खड़ा किया।
यह इस विश्व कप का अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले इंग्लैंड ने बांग्लादेश के खिलाफ छह विकेट पर 386 रन बनाए थे। मॉर्गन के अलावा जॉनी बेयरस्टो ने 90 और जो रूट ने 88 रनों की पारी खेली। मॉर्गन ने इसके साथ किसी एकदिवसीय पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रेकॉर्ड बना दिया। उन्होंने रोहित शर्मा, एबी डि विलियर्स और क्रिस गेल के 16-16 छक्के का रेकॉर्ड तोड़ दिया।