हिमाचल प्रदेश डॉक्टर एसोसिएशन के महासचिव डॉ पुष्पेंद्र वर्मा ने कहा कि सरकार को आज 2 घंटे की पेन डाउन स्ट्राइक को लेकर समय से बता दिया गया था लेकिन सरकार ने एसोसिएशन के साथ बात करना तक उचित नहीं समझा और ना ही हमारी मांगों को लेकर सरकार ने कोई गंभीरता दिखाई है। इसलिए आज एसोसिएशन पूरे प्रदेश में 2 घंटे की पेन डाउन स्ट्राइक करने जा रही है।
उन्होंने कहा कि कल देर शाम तक हम सरकार की तरफ से इंतजार करते रहे। लेकिन सिराज विधानसभा में हुई एक महिला चिकित्सक के साथ घटना में अभी तक कोई ठोस कार्रवाई हुई है और ना ही घुमारवीं के बीएमओ जिस को निलंबित किया गया था। उसको लेकर भी कोई कार्रवाई सरकार की तरफ से हुई है। इसलिए संघ आज 2 घंटे की स्ट्राइक करेगा। उसके बाद काले बिल्ले लगाकर अपना काम जरूर करेगा जिससे मरीजों को कोई दिक्कत ना हो, लेकिन प्रदर्शन जारी रखेगा।