मुख्यमंत्री द्वारा अपने बेटे के लिए दी गई शिमला ग्रामीण की सीट पर हिमाचल आए कांग्रेस प्रभारी सुशील कुमार शिंदे ने बड़ा बयान दिया है। शिंदे ने कहा कि मेरी बेटी भी दो बार महाराष्ट्र में विधायक रह चुकी है, इसलिए सबकी इच्छा रहती है कि उनके बच्चों को टिकट मिले। लेकिन, यह हाईकमान तय करेगा कि टिकट पर किसके नाम की मुहर लगेगी।
एक ही परिवार में दो टिकट देने को लेकर भी शिंदे ने जवाब सेफ रखा और कहा कि टिकट को लेकर जो भी होगा सब हाईकमान तय करेगा। इससे पहले भी कई परिवारों में तीन-तीन टिकट वितरित किए गए हैं। लेकिन, सब काम हाईकमान के हाथ में हैं, वह जो तय करेंगे वही पार्टी नेताओं के लिए फाइनल डिसीज़न होगा।
मेरे भी दोस्त हैं बीजेपी के लोग
एक अन्य सवाल के जवाब में शिंदे ने कहा कि कांग्रेस के जो भी नेता बीजेपी के लोगों से मिलते हैं तो इसका मतलब यह नहीं है कि वह पार्टी छोड़ कर जाने वाले हैं। मेरे में बीजेपी के कई दोस्त हैं, मैं भी कई बार उनसे मिलता हूं, लेकिन इसका मतलब ये नहीं की कोई बीजेपी में जाने के लिए ये सब कर रहा है।