मौसम विभाग की ओर से हिमाचल के 6 जिलों में ओलावृष्टि और अंधड़ चलने की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के ताजा पूर्वानुमान के तहत बुधवार को शिमला, सोलन, सिरमौर, मंड़ी, कुल्लू और कांगड़ा में गरज के साथ बारिश-ओलावृष्टि और अंधड़ चलने की संभावना है।
विभाग ने इसको लेकर चेतावनी जारी की है। वहीं, शिमला सहित आसपास के क्षेत्रों में बारिश शुरू हो गई है। बीते 24 घंटों के दौरान तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक गिरावट दर्ज की गई है।
पहाड़ों की रानी शिमला में बादल बरसने से चिलचिलाती गर्मी से लोगों को बड़ी राहत मिली है। मौसम विभाग के अनुसार 19 जून को प्रदेश के ऊंचे क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर बर्फबारी और निचले क्षेत्रों में बारिश हो सकती है।
ऊना में अधिकतम तापमान 39.7, सोलन में 38.0, बिलासपुर में 37.0, हमीरपुर में 36.3, कांगड़ा-नाहन में 35.2, सुंदरनगर में 35.1, चंबा में 33.7, भुंतर में 32.5, धर्मशाला में 28.2, शिमला में 26.5, डलहौजी में 21.2, कल्पा में 21.6 और केलांग में 20.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।