राजकीय महाविद्यालय ऊना में 22 जून को रोज़गार मेला लगेगा, जिसमें लगभग 500 युवाओं को नौकरी मिलेगी। यह जानकारी महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. त्रिलोक चंद ने आज दी। उन्होंने बताया कि इस रोज़गार मेले में पेटीएम, सोनी, सैमसंग, एक्सिस बैंक, फोनपे, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, टाइम्स ऑफ इंडिया, वीवो, टेक महिंद्रा, जस्ट डायल, ऊषा पावरटेक और पॉलिसी बाज़ार जैसी बड़ी कंपनियां भाग ले रही हैं।
डॉ. त्रिलोक चंद ने बताया कि बीए, बीकॉम, बीएससी, बीबीए, बीसीए, पीजीडीसीए, एमकॉम, एमबीए और एमसीए पास कोई भी युवा रोज़गार मेले में आकर आवेदन कर सकता है। मेले में ऊना कॉलेज के अलावा दूसरे कॉलेजों के उम्मीदवार भी भाग ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि उम्मीदवार फॉर्मस ड्रेस में अपने सभी दस्तावेज़, पासपोर्ट साइज फोटो व बायो डाटा साथ लेकर आएं और इस अवसर का लाभ उठाएं। किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए कॉलेज रोजगार मेला समिति के सदस्य रशपाल से मोबाइल नंबर- 7018426686 पर संपर्क कर सकते हैं।