प्रदेश के सरकारी स्कूलों में वीरवार से स्मार्ट वर्दी का आवंटन शुरू होगा। प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने सभी जिला उपनिदेशकों को इस बाबत निर्देश जारी कर दिए हैं। सैंपलों की जांच रिपोर्ट सही पाए जाने वाले अधिकारियों को निदेशालय ने वर्दी देने की मंजूरी दे दी है।
सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले 8.30 लाख विद्यार्थियों को अटल स्कूल वर्दी योजना के तहत स्मार्ट वर्दी दी जानी है। दिल्ली स्थित श्रीराम लैब से वर्दी के सैंपल जांचने के बाद कई जिलों में रिपोर्ट आ गई है। साल 2018-19 के लिए 57.90 करोड़ से स्मार्ट वर्दी की खरीद की गई है।
पहली से जमा दो कक्षा के विद्यार्थियों को स्मार्ट वर्दी के दो-दो सेट दिए जाएंगे। पहली से दसवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को वर्दी की सिलाई का पैसा अलग से दिया जाएगा, जबकि जमा एक और जमा दो के विद्यार्थियों को सिलाई का पैसा नहीं दिया जाएगा।
वर्दी की सिलाई के लिए विद्यार्थियों को प्रति सेट 100 रुपये दिए जाएंगे। पहली से जमा दो कक्षा तक पढ़ने वाली छात्राओं को तीन रंगों की चेकदार स्मार्ट वर्दी दी जाएगी।
सरकार ने लड़कियों के लिए लाल, काले और सफेद रंग की चैकदार वर्दी को मंजूर किया है। छठी से बारहवीं तक की छात्राओं को दुपट्टा भी दिया जाएगा। लड़कों की वर्दी ग्रीन रंग की पैंट और ग्रीन रंग की चैक शर्ट होगी।