संसद में गुरुवार को दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा में सयुंक्त सत्र होंगे। 11 बजे सेंट्रल हॉल में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद संबोधित करेंगे। राष्ट्रपति अपने इस अभिभाषण में सरकार की भावी योजनाओं और उसके एजेंडे को देश के सामने रखते हैं। इसके अलावा राज्यसभा का सत्र भी आज से शुरु हो रहा है, जो 26 जुलाई तक चलेगा।
लोकसभा में बुधवार को सांसदों ने सदन के स्पीकर के तौर पर कोटा के बीजेपी सांसद ओम बिरला को चुना। पहले स्पीकर के लिए संतोष गंगवार और मेनका गांधी का नाम सुर्खियों में था, हालांकि मंगलवार को पीएम मोदी और शाह ने कोटा से भाजपा सांसद ओम बिरला को स्पीकर पद के लिए नाम आगे करके चौंका दिया था।
राष्ट्रपति अपने इस अभिभाषण में सरकार की भावी योजनाओं और उसके एजेंडे को देश के सामने रखते हैं। इसके अलावा राज्यसभा का सत्र भी आज से शुरु हो रहा है, जो 26 जुलाई तक चलेगा।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज यानि गुरुवार को संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करने जा रहे हैं। उनका यह संबोधन सुबह 11 बजे से सेंट्रल हॉल में होगा।