Follow Us:

27 जून को भारत में लॉन्च होगी MG Hector SUV

समाचार फर्स्ट डेस्क |

भारत में पहली MG Motor की और बहुप्रतीक्षित SUV Hector का इंतजार अब खत्म होने वाला है। यह एसयूवी देश में 27 जून को लॉन्च होगी। लॉन्चिंग के समय MG Hector अपने सेगमेंट की पहली कनेक्टेड एसयूवी होगी। मार्केट में इसकी टक्कर जीप कंपस, टाटा हैरियर और किआ की आने वाली सेल्टॉस एसयूवी से होगी।

MG Hector की बुकिंग 4 जून से ही शुरू हैं। कंपनी ने बुकिंग राशि 50 हजार रुपये रखी है। यह SUV 4 वेरियंट्स- स्टाइल, सुपर, स्मार्ट और शार्प में उपलब्ध होगी। इनमें स्टाइल बेस मॉडल, जबकि शार्प टॉप मॉडल है।

इंजन और गियरबॉक्स

हेक्टर एसयूवी में तीन इंजन ऑप्शन मिलेंगे, जिनमें 1.5-लीटर पेट्रोल, 1.5-लीटर पेट्रोल हाइब्रिड और 2.0-लीटर डीजल इंजन शामिल हैं। बिना हाइब्रिड वाले पेट्रोल इंजन में 6-स्पीड मैन्युअल और 6-स्पीड ड्यूल क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के ऑप्शन मिलेंगे। हाइब्रिड पेट्रोल इंजन और डीजल इंजन के साथ सिर्फ मैन्युअल गियरबॉक्स दिया गया है।

फीचर्स

कनेक्टिविटी टेक्नॉलजी के अलावा हेक्टर कई शानदार फीचर्स से लैस है। इसके टॉप वेरियंट में पैनारोमिक सनरूफ, एम्बिएंट लाइटिंग, टायर प्रेशन मॉनिटरिंग सिस्टम और ऑटोमैटिक हेडलैम्प्स जैसे फीचर्स हैं। टॉप वेरियंट 'शार्प' में 6 एयरबैग्स और 'स्मार्ट' में 4 एयरबैग्स, जबकि अन्य दोनों में 2 एयरबैग्स स्टैंडर्ड मिलेंगे। ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल होल्ड असिस्ट और एबीएस जैसे फीचर्स भी सभी वेरियंट में दिए गए हैं।

कनेक्टिविटी सिस्टम

एमजी हेक्टर में i-Smart नाम का कनेक्टिविटी सिस्टम दिया गया है, जो सॉफ्टवेयर, हार्डवेयर, कनेक्टिविटी, सर्विस और ऐप्लिकेशन को जोड़ने वाला एक इंटीग्रेटेड सलूशन है। हेक्टर के आईस्मार्ट कनेक्टिविटी सिस्टम में आपको अडवांस्ड टेक्नॉलजी, स्मार्ट ऐप्लिकेशन, इन-बिल्ट ऐप्स, आर्टिफिशल इंटेलिजेंस, स्मार्ट फीचर्स, वॉयस असिस्ट और इन्फोटेनमेंट मिलेंगे। इसमें दिया गया 10.4-इंच का फुल एचडी इन्फोटेनमेंट सिस्टम कमांड सेंटर के रूप में काम करता है और इसमें सभी इन-कार फंक्शन्स के लिए कंट्रोल्स की सुविधा है।

माइलेज

एमजी हेक्टर के बिना हाइब्रिड वाले पेट्रोल इंजन का माइलेज मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ 14.16 किलोमीटर और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ 13.96 किलोमीटर प्रति लीटर है। हाइब्रिड पेट्रोल इंजन का माइलेज 15.81 किलोमीटर प्रति लीटर है। वहीं, इसके डीजल इंजन का माइलेज 17.41 किलोमीटर प्रति लीटर है।