जस्टिस वी रामासुब्रह्मण्यन हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के 24वें मुख्य न्यायाधीश बन गए हैं। राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने राजभवन में मुख्य न्यायाधीश को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह, विधानसभा अध्यक्ष राजीव बिंदल सहित सरकार के कई मंत्री शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए। वी रामासुब्रह्मण्यन पहले मद्रास हाईकोर्ट के वरिष्ठतम न्यायाधीश के पद पर कार्यरत थे।
30 जून 1958 को जन्मे न्यायाधीश वी रामासुब्रमण्यन ने चेन्नई स्थित विवेकानंद कॉलेज से बीएससी की और वर्ष 1983 में लॉ की डिग्री हासिल करने के बाद वकालत शुरू की। उन्हें 31 जुलाई 2006 को मद्रास हाईकोर्ट का अतिरिक्त न्यायाधीश नियुक्त किया गया था। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रदेश को मुख्य न्यायाधीश मिलने पर खुशी जताई और कहा कि नए न्यायाधीश मिलने से न्यायिक व्यवस्था में तेजी आएगी। पूर्व मुख्यमंत्री ने भी नए चीफ जस्टिस को नियुक्ति पर बधाई दी।
प्रदेश में जल्द होगी लोकायुक्त और मुख्य सूचना आयुक्त की नियुक्तिः सीएम
लोकायुक्त और मुख्य सूचना अधिकारी की नियुक्ति के प्रश्न पर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में जल्द लोकायुक्त और मुख्य सूचना आयुक्त की नियुक्तियां की जाएंगी। सरकार नियुक्ति प्रकिया पर मंथन कर रही है और बहुत जल्द पदों पर नियुक्ति दे दी जाएगी।