Follow Us:

बिहार में चमकी बुखार का कहर जारी, SKMCH के सीनियर रेजिडेंट डॉ. भीमसेन कुमार सस्पेंड

समाचार फर्स्ट डेस्क |

बिहार में चमकी बुखार का कहर लगातार जारी है। इस बीमारी से अब तक 164 बच्चों की मौत हो चुकी है। बच्चों की मौत के बाद सरकार ने श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के सीनियर रेजिडेंट डॉ. भीमसेन कुमार को कार्यस्थल पर लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। बिहार से स्वास्थ्य विभाग ने पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के बाल रोग विशेषज्ञ भीमसेन कुमार को 19 जून को एसकेएमसीएच में तैनात किया गया था। ।

बिहार में एक्यूट इन्सेफेलाइटिस सिंड्रोम यानी चमकी बुखार से अब तक 163 बच्चों की मौत हो चुकी है. इनमें सिर्फ मुजफ्फरपुर में ही 131 बच्चों की मौत हुई है, जबकि करीब 650 से अधिक मरीज प्रभावित हुए हैं। वहीं, एसकेएमसीएच और केजरीवाल अस्पताल में 131 बच्चे इलाजरत हैं। मुजफ्फरपुर जिले में ही अब तक 580 बच्चे बीमारी से प्रभावित हो चुके हैं।