विस चुनाव को लेकर कांग्रेस की रणनीति दिल्ली में तय होने वाली है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह 29 सितंबर को पार्टी हाईकमान से मिलने दिल्ली जाएंगे। सीएम के साथ उद्योग मंत्री मुकेश अग्रिहोत्री भी दिल्ली जाएंगे। माना जा रहा है कि इस दौरान मुख्यमंत्री एक बार फिर विस चुनाव को लेकर उन्हें फ्री हैंड सौंपने की मांग कर सकते हैं।
दिल्ली जाने से पहले मुख्यमंत्री रामपुर जाएंगे और अष्टमी के अवसर पर मां भीमाकाली मंदिर सराहन पहुंचकर पूजा-अर्चना के बाद दिल्ली के लिए रवाना होंगे। देखा जाए तो मुख्यमंत्री हाईकमान के समक्ष पहले भी उन्हें फ्री हैंड देने की बात कह चुके हैं लेकिन अभी तक हाईकमान ने न संगठन में कोई फेरबदल किया है और न ही नेतृत्व को लेकर स्थिति स्पष्ट की है।
सूत्रों के अनुसार हिमाचल में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर हाईकमान ने एक बैठक बुलाई है। इस अवसर पर विधानसभा चुनाव को लेकर आगामी रणनीति तैयार की जाएगी। इसके साथ ही टिकट आबंटन कमेटी, चुनाव घोषणा पत्र कमेटी और प्रचार और प्रसार कमेटी सहित कुछ अन्य कमेटियां भी गठित किए जाने पर मोहर बैठक में लगाई जा सकती है।