प्रारंभिक शिक्षा विभाग चंबा ने जिले के 56 सरकारी स्कूलों को डिफॉल्टर घोषित कर दिया है। शिक्षा विभाग ने आईआरडीपी स्कॉलरशिप का ब्योरा ना भेजने पर यह कार्रवाई स्कूलों के खिलाफ अमल में लाई है। सोमवार को आदेश जारी करते हुए विभाग ने स्कूलों को अंतिम अवसर प्रदान किया है। इन स्कूलों को 30 जून तक हर हाल में स्कॉलरशिप संबंधित ब्योरा विभाग के कार्यालय पहुंचाना होगा। अगर स्कूल प्रमुख ऐसा नहीं करते हैं तो इन स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसमें डिफॉल्टर स्कूलों के नाम निदेशालय भेजे जा सकते हैं।
जानकारी के अनुसार 26 से जिले के ग्रीष्मकालीन स्कूलों में छुट्टियां शुरू हो जाएंगी। ऐसे में इस सूची में कई स्कूल ऐसे हैं जो ग्रीष्मकालीन है। ऐसे में स्कॉलरशिप का ब्योरा न मिलने के बार विभाग की दिक्कतें बढ़ गई हैं। विभाग ने इस बारे में अंतिम आदेश जारी करते हुए 30 जून तक स्कॉलरशिप का ब्योरा जमा करवाने की बात की है। गौरतलब है कि आईआरडीपी स्कॉलरशिप से संबंधित ब्योरा विभाग ने मई माह में मांगा था। एक माह का समय बीत जाने के बाद भी स्कूलों ने ब्योरा जमा नहीं करवाया है।
यह स्कूल हुए डिफॉल्टर
सीनियर सेकेंडरी स्कूल बैरागढ़, बनेटा, बाथरी, बतोट, भजोत्रा, भड़ियां कोठी, बोंदेड़ी, चांजू, चीलबंगला, चूहन, डलहौजी, देवीकोठी, धुलारा, डुगली, होबार, जडेरा, जसौरगढ़, झज्जाकोठी, कल्हेल, खरगट, किहार, कूंर, कुठेड़, लड्डा, मेल, मंगली, मनहुता, नड्डल, रायपुर, रखेड़, सलूणी, संघणी, सेईकोठी, सिहुंता, थल्ली, तीसा, थनेई, हाई स्कूलों की सूची में अनेहर, भराड़, भटका, डगोह, धुत्ता, धार, ग्रौंडी, जुम्हार, जोलना, किलोड़, नैला, औड़ा, परिहार, रान, सिंगी, सुरंगाणी, करवाल द्रम्मण और मठोलू को डिफॉल्टर घोषित किया गया है। जिला उपशिक्षा अधिकारी हितेंद्र कुमार ने खबर की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि इस बारे में स्कूलों को अंतिम आदेश जारी कर दिए गए हैं।