हिमाचल आए कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सुशील कुमार शिंदे अपने तीसरे दिन के दौरे पर सोलन पहुंच चुके हैं। सोलन में प्रभारी शिंदे ने सबसे पहले अष्टमी के दिन मंदिर में पूजा-अर्चना की और माता को चुन्नी चढ़ाई। शिंदे के साथ कांग्रेस प्रदेश सह प्रभारी रंजीत रंजन और कांग्रेस पीसीसी चीफ सुखविंदर सिंह सुक्खू भी मौजूद रहे।
इसके बाद शिंदे ने सोलन में एक स्कूल एट. लॉरेंस का दौरा किया और वहां ग्राउंड से छात्रों के क्रीड़ा स्थल को देखा। इसके बाद शिंदे सोलन के सबातू पहुंचे जहां उन्होंने एक दलित सम्मेलन में भाग लिया। सुक्खू-रंजीत के अलावा शिंदे के साथ कैबिनेट मंत्री धनी राम शांडिल भी मौजूद रहे और शिंदे ने विधानसभा चुनावों के लिए कार्यकर्ताओं को जीत के मंत्री दिए।