सिरमौर जिले के संगड़ाह उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह के सबसे पुराने व सबसे ज्यादा खाताधारकों वाले यूको बैंक में मंगलवार को दूसरे दिन भी कामकाज बंद रहा। बैंक के सहायक प्रबंधक ने कामकाज बंद होने का कारण जहां बीएसएनएल लीज लाइन बंद होना बताया, वहीं बीएसएनल के जेटीओ के अनुसार मंगलवार को लीज लाइन ठीक थी तथा उन्हें अन्य किसी बैंक से ऐसी शिकायत नहीं मिली। कस्बे के 20 हजार के करीब खाताधारकों वाले इस बैंक में इससे पूर्व सोमवार को भी सांय तीन बजे तक कामकाज बंद रहा, जबकि चार बजे आताधारकों के लिए बैंक बैंक बंद हो जाता है।
सोमवार को ओएफसी बीएसएनएल ओएफसी रूट कटने के कारण सभी बैंकों और संगड़ाह में मौजूद उपमंडल स्तर के कार्यालयों में सर्वर डाउन रहा। यूको बैंक में दोनों दिन केवल शाम के समय केवल एक घंटे ट्रांजैक्शन अथवा लेन-देन हो सका तथा भारी भीड़ जुटी। बीएसएनएल सर्वर डाउन होने के दौरान कस्बे में मौजूद एसबीआई तथा राज्य सहकारी बैंक में जहां निजी कंपनियों की इंटरनेट सेवा अथवा वैकल्पिक व्यवस्था से काम चलाया जाता है, वहीं यूको बैंक में वीसेट अथवा वैकल्पिक व्यवस्था न होने के चलते बार-बार सेवा बंद रहने से खातेदार खाताधारकों को परेशानी झेलनी पड़ती है।
उक्त बैंक के खाताधारकों ने बयान में यहां वीसेट, जनरेटर और सुरक्षाकर्मी जैसी मूलभूत सुविधाएं न होने और एटीएम आए दिन बंद रहने के लिए बैंक प्रबंधन के प्रति नाराजगी जताई। बैंक मैनेजर पवन कुमार गुरुवार को बाहर बताए गए तथा असिस्टेंट मैनेजर मित्तल ने कहा कि, बीएसएनएल लीज लाइन बंद होने के चलते कामकाज ठप रहा। बीएसएनएल के जेटीओ जगत सिंह ने बताया कि, मंगलवार दोपहर तक उन्हें यूको बैंक से कोई शिकायत नहीं मिली तथा खराबी संभवत बैंक के अपने सिस्टम में थी। उन्होंने कहा कि, सोमवार सुबह कटे संगड़ाह के ओएफसी रूट को शाम तक ठीक किया जा चुका था।