चंबा-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार देरशाम एक ट्रॉला अनियंत्रित होकर सड़क में पलट जाने से एक व्यक्ति घायल हो गया, जबकि हादसे में ट्रॉला चालक और परिचालक बाल-बाल बचे।
राजस्थान से टाइल्स की सप्लाई लेकर आ रहा ट्राला संख्या आरएजे-07-जीडी-4755 चंबा-पठानकोट एनएच पर बाथरी के सामरा गांव के समीप अचानक अनियंत्रित होकर सड़क में पलट गया। हादसे के समय ट्राले में चालक भगीरथ पुत्र मोहन राम, परिचालक तोला राम पुत्र फुसा राम व एक अन्य व्यक्ति राजेंद्र कुमार पुत्र राम लाल सभी निवासी बीकानेर राजस्थान सवार थे। इस हादसे में राजेंद्र कुमार को टांगों में चोटें आई, जिसे कि स्थानीय लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाथरी पहुंचाया। राजेंद्र कुमार चालक और परिचालक के साथ राजस्थान से घूमने के लिए आया था।
ट्राला सड़क में पलट जाने से एनएच पर यातायात व्यवस्था भी प्रभावित हुई और देखते ही देखते सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई। बाद में जेसीबी से ट्रॉले को साइड पर करके यातायात व्यवस्था बहाल करवाई गई। वहीं, हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस चौकी बनीखेत का स्टाफ भी मौके पर पहुंचकर कार्रवाई में जुट गया था।