हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला के सुंदरनगर में डेथ लेक के नाम से मशहूर बीएसएल नहर में एक 20 साल के युवक के कूदने से सनसनी फैल गई। जानकारी के अनुसार वीरवार देर रात एक युवक कंट्रोल गेट के पास आया और अपना सामान का बैग और जूते कच्ची सड़क पर छोड़कर नहर में कूद गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार नहर में कूदने के उपरांत युवक अपने आप को बचाने को लेकर छटपटाता रहा, लेकिन मौके पर अंधेरा और बहाव तेज़ होने के कारण मौके पर मौजूद लोग उसे बचाने की हिम्मत नहीं जुटा पाए। इस हादसे के कारण मौके पर लोगों का जमघट लग गया।
मौके पर पुलिस को युवक का एक बैग और जूते के अलावा बैग में तौलिया, कपड़े, पर्स, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाईसेंस, पेन कार्ड और एटीएम कार्ड मिला है। पुलिस ने प्रारंभिक जांच के आधार पर बैग में मिले दस्तावेजों के अनुसार युवक की पहचान मोहित कुमार पुत्र राज कुमार तहसील सुंदरनगर, जिला मंडी निवासी के रूप में हुई है।
वहीं, घटना की सूचना मिलते ही सुंदरनगर पुलिस थाना की टीम हेड कांस्टेबल ललित कुमार की अगवाई में मौका पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने इस मामले में बैग और जूते कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।