हिमाचल में बढ़ते यौन शोषण के अपराधों के मध्यनज़र सरकारी स्कूलों के शिक्षकों पर अब ड्रेस कोड लागू करने की तैयारी है। उच्च शिक्षा निदेशालय ने स्कूली बच्चों की तरह पर अब अध्यापकों के लिए भी ड्रेस कोड बनाया जा रहा है। निदेशालय के स्तर पर इस पर काम शुरू हो गया है। इस बात पर प्रस्ताव तैयार कर जल्द सरकार को अंतिम मंजूरी के लिए भेजा जा सकता है। प्रस्ताव में शिक्षकों के लिए फॉर्मल ड्रेस और शिक्षिकाओं के लिए साड़ी या साधारण सूट-सलवार की ड्रेस कोड तय किया जाएगा।
देश के कई राज्यों में सरकारी स्कूलों के शिक्षकों के लिए ड्रेस कोड लागू है। इसी तर्ज पर अब सूबे में भी यही व्यवस्था की जा रही है। शिक्षकों की ड्रेस के रंग तय करने के लिए अधिकारियों ने अन्य राज्यों का ड्रेस कोड स्टडी करना शुरू कर दिया है। विषय विशेषज्ञों से भी मदद ली जाएगी। बीते दिनों ही उच्च शिक्षा निदेशक ने वीडियो कांफ्रेंस कर सभी जिला उपनिदेशकों को शिक्षक-शिक्षिकाओं के स्कूल में फैशनेबल कपड़े पहनकर आने पर रोक लगाने को कहा है।