उत्तर प्रदेश के लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर शुक्रवार सुबह बस और ट्रक में टक्कर हो गई। यह हादसा सुबह करीब 5 बजे फतेहाबाद के नगला लोहिया के पास हुआ जब बस अनियंत्रित होकर आगे चल रहे ट्रक से टकरा गई। हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि 40 से अधिक लोग जख्मी हैं। मृतकों में 6 साल की बच्ची सहित 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की तेज़ आवाज़ सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे।
इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंच कर पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बस से खींच-खींच कर बाहर निकाला और अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया। जानकारी के मुताबिक बस बिहार से राजस्थान के जयपुर जा रही थी। बस की रफ्तार इतनी तेज़ थी कि टक्कर के बाद उसके परखच्चे उड़ गए।
बस में दो चालक मौजूद थे फिर भी नींद की झपकी आने से यह हादसा हुआ है। बस में सवार ज्यादातर यात्री मजदूर थे, जो बिहार के अलग-अलग जिलों से जयपुर जा रहे थे। मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है। बता दें कि पिछले 8 दिनों में एक्सप्रेस-वे पर यह तीसरा हादसा है।