हिमाचल में एक महीने में 10 से 15 मामले चोरियों के दर्ज़ होते है और पुलिस की गिरफ्त में कोई नहीं आता है। अब एक और चोरी का मामला हमीरपुर के वार्ड नंबर 3 में रहने वाले रविन्द्र कुमार के घर का दर्ज़ हुआ है। जिसमें से चोरों ने 3.50 लाख के गहने और पैसे दिन के समय ही चोरी कर लिए है।
रविंद्र कुमार कृषि भिवाग में उप निर्देशक रह चुके है और वर्तमान में जायका प्रोजक्ट में काम करते है। जिस तरह में इस घर में चोरों ने चोरी की और घर का ताला भी नहीं टूटा उससे साबित हो जाता है की चोर ने पास वाले दरबाजे के अंदर लगी स्टॉपर को किसी नुकीले धार वाले हथियार से खोला है। चोर बहुत ही शातिर है जिसने पूरी तकनीक से दरवाजा खोला।
उन्होंने चोरी की शिकायत पुलिस थाना हमीरपुर में करवाई है। मौके पर पहुंच कर पुलिस ने घर का जायज़ा लिया। वहीं, पुलिस उप अधीक्षक हितेश लखनपाल ने कहा कि मामला दर्ज़ कर छानबीन शुरू कर दी है।