जोगिन्दरनगर में हुए एनसीसी के वार्षिक प्रशिक्षण कैंप में राजकीय महाविद्यालय बिलासपुर के एनसीसी आर्मी विंग के कैडेट्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने महाविद्यालय का नाम रोशन किया। महाविद्यालय बिलासपुर में कार्यरत एनसीसी आर्मी विंग ऑफिसर् लेफ्टिनेंट जय चंद महलवाल ने बताया कि ये कैंप 18 जून से 27 जून तक चला। इस कैंप में महाविद्यालय के 27 कैडेट्स ने हिस्सा लिया तथा पूरे कैंप में लगभग 400 कैडेट्स ने हिस्सा लिया।
कैंप के दौरान कल्चरल एक्टिविटीज, ड्रिल कॉम्पिटिशन,टैंट पिचिंग, खो खो, वॉलीबॉल इत्यादि प्रतिस्पर्धाएं हुई। लेफ्टिनेंट जय महलवाल ने बताया कि हमारे महाविद्यालय के 2 कैडेट्स कल्चरल, तथा 7 कैडेट्स ड्रिल में अव्वल आते हुए प्री रिपब्लिक डे कैंप के लिए चयनित हुए जो कि महाविद्यालय के लिए गर्व की बात है।
इसके इलावा सारजेंट सुमित टैंट पिचिंग कॉम्पिटिशन में प्रथम स्थान पर रहे। जो कैडेट्स प्री आर डी सी के लिए चयनित हुए उनके नाम कैडेट सुमित, सूरज, शाबिया, परवीन, कृतिका, शगुन, ऋतु देवी, भुवनेश्वरी, विपाशा व सुषमा है। महाविद्यालय प्राचार्य राम कृष्ण ने सभी कैडेट्स को बधाई दी।