इन्वेस्टर्स को बुलाने के बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर शनिवार को हिमाचल पहुंच गए। हेलिकॉप्टर से उतरते ही जहां उन्होंने इन्वेस्टर्स के बारे में जानकारी दी वहीं ओवरलोडिंग चालान से हो समस्या पर भी बयान दिया। जयराम ठाकुर ने कहा कि ओवरलोडिंग को थोड़ा रिस्ट्रिक्ट करने की ज़रूरत है, लेकिन इसके साथ ही हम वहां अल्टरनेटिव भी तराश रहे हैं।
जहां ओवरलोडिंग हो रही है, वहां विकल्प भी कम हैं और बजट के अनुसार हम काम कर रहे हैं। ख़ासतौर पर सुबह औऱ शाम के समय ओवरलोडिंग को लेकर ज्यादा समस्या सामने आ रही है उसपर हल का विचार जारी है। इसके साथ ही लोगों को गाइ़ड भी किया जाएगा और जहां ज़रूरत होगी वहां बस सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी।
इन्वेस्टर को न्यौता देने पर जयराम ठाकुर ने कहा कि उनका दौरा फिलहाल सफ़ल रहा है। जहां जहां भी वे गए उन्होंने प्रेसेंजिटेशन के साथ हिमाचल में निवेश के फायदे बताए और इसपर कई पॉजिटिव रिस्प़ॉन्स भी मिले हैं। राज्य सरकार को दुबई और मुंबई में व्यापार समुदाय और उद्यमियों से सकारात्मक प्रतिक्रियाएं मिली हैं। इन उद्यमियों ने प्रदेश में बागवानी, फल और खाद्य प्रसंस्करण, पर्यटन, रियल इस्टेट, जल विद्युत इत्यादि क्षेत्रों में निवेश करने में रूचि दिखाई है। दुबई तथा मुंबई में आयोजित दोनों रोड़ शो बेहद सफल तथा फलदायी रहे। प्रदेश को आशा है कि निवेश आकर्षित करने के 85000 करोड़ रुपये के लक्ष्य को प्राप्त कर लिया जाएगा।