Follow Us:

मंडी: एक अनजान चेहरा बना पराशर हादसे में घायल हुए लोगों के लिए भगवान

नवनीत बत्ता |

पराशर में हुई दुर्घटना के समय एक सरदार जी जो शायद दिल्ली से बताया जा रह है लोगों के लिये भगवान बनकर आया। सरदार जी पेशे से एक डॉक्टर हैं और हादसे के समय वह भी पाराशर झील घूमने जा रहे थे। मगर घायलों को देखकर उनकी सहायता करने में जुट गए। घटनास्थल पर मौजूद बाकि लोग भी बेशक घायलों को बचाने के लिए पूरे प्रयास कर रहे थे लेकिन इन भाई साहब ने तुरंत घायलों को प्राथमिक उपचार देना शुरू कर दिया। उन्होंने आस-पास खड़ी गाड़ियों से फर्स्ट ऐड बॉक्स निकलवाए और सबको फर्स्ट ऐड दी। हालांकि एंबुलेंस घटना स्थल पर 1 घंटा देरी से पहुंची लेकिन घायलों को समय रहते प्राथमिक उपचार मिलने से काफी राहत मिली।

बता दें कि आज दोपहर पराशर झील के पास एक टैंपो ट्रैवलर खाई में जा गिरी। हादसे के समय ट्रैवलर में लगभग 20 लोग सवार थे जिनमें से एक की मौत गई है। पराशर झील देखने के लिए भारी मात्रा में पर्यटक और स्थानीय लोग जाते हैं। जिस समय यह हादसा हुआ तो बहुत से लोग हादसे वाली जगह रूके और घायलों को खाई से बाहर निकालना शुरू किया। हादसे में ज्यादातर लोग बूरी तरह से घायल हुए थे।