इंग्लैंड ने रविवार को क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ जबर्दस्त शुरुआत की। जेसन रॉय और जॉनी बेयरस्टो की तेज और आक्रामक बल्लेबाजी से इंग्लैंड बड़े स्कोर तक पहुंचा है। इंग्लैंड का स्कोर 50 ओवर में 7 विकेट पर 337 रन है।
इससे पहले इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारत ने प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव कर विजय शंकर की जगह रिषभ पंत को शामिल किया। इंग्लैंड ने भी दो बदलाव कर जेम्स विंस की जगह जेसन रॉय को और मोईन अली की जगह लियाम प्लंकेट को शामिल किया।
इंगलैंड की तरफ से बेयरस्टो ने सबसे अधिक 109 गेंदों में 111 रन बनाए जिनमें 10 चौके और 6 छक्के शामिल थे। वहीं भारत की तरफ से मोहम्मद शमी ने पांच विकेट झटके। इंग्लैंड के लिए यह करो या मरो की स्थिति वाला मैच है क्योंकि वह इंग्लैंड 7 मैचों से 8 अंक बनाकर पांचवें क्रम पर है और उसे सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए शेष बचे दोनों मैच जीतना है। भारत 6 मैचों से 11 अंकों के साथ दूसरे क्रम पर है।