Follow Us:

शिमला बस हादसे में 2 बच्चों की मौत, CBSE बोर्ड के स्कूल रहेंगे बंद

पी. चंद |

शिमला स्कूल बस हादसे में 2 बच्चों सहित 3 लोगों की मौत हो गई। हादसे के बाद शिमला के सीबीएसई पाठ्यक्रम वाले सभी स्कूल्स ने निर्णय लिया है कि वे आगामी 2 जुलाई यानी मंगलवार को वे सभी स्कूल बंद रख़ेंगे। इसकी पीछे तर्क यही है कि हादसे में मारे गए स्कूली बच्चों को श्रद्धांजलि दी जाएगी।

याद रहे कि जुलाई महीने की शुरुआत शिमला के लिए कुछ अच्छी नहीं रही और यहां झंझीड़ी में एक स्कूल बस हादसे का शिकार हो गई। इस हादसे में जहां 2 बच्चों औऱ एक ड्राइवर की मौत हो गई… वहीं 3 के क़रीब बच्चों को घायल होने की ख़बर है। हादसे के बाद मौके पर अभिभावकों औऱ लोगों को गुस्सा परवान चढ़ गया और लोगों ने पास खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ भी कर डाली। यहां तक कि शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज को भी लोगों के गुस्से का श़िकार होना पड़ा।