Follow Us:

बस सुविधा न मिलने से छात्रों ने कुल्लू बस अड्डा किया जाम, लगा लंबा जाम

गौरव, कुल्लू |

सोमवार को अपने अपने क्षेत्र जाने के लिए बसें नहीं मिलने के बारण स्कूल, कॉलेज के छात्र छात्राओं ने कुल्लू बस अडडा में चक्का जाम कर दिया है। जिस कारण शाम करीब पांच बजे से कुल्लू बस अडडा जाम रहा और दोनों ओर सड़क में कई किलोमीटर तक सैंकड़ों वाहनों की लंबी लंबी कतारें लग गईं। छात्र छात्राओं ने बस अडडे़ को आने जाने वाले रास्ते और मुख्य मार्ग में चक्का जाम कर प्रदेश सरकार, परिवहन विभाग और जिला प्रशासन के खिलाफ खूब नारेबाजी की।

छात्र छात्राओं का तर्क है उनके क्षेत्रों को जाने वाली बसें पर्याप्त नहीं है और उपर से बंजार हादसे के बाद ओवरलोडिंग बंद कर दी है। जिसके चलते अब उनके पास घर तक जाने के लिए कोई विकल्प नहीं बचा है ऐसे में उन्हें अब बस अडडे में बसों का इंतजार करना पड़ रहा है । लेकिन उसके बावजूद भी बसें नहीं मिल पा रही है। ऐसे में छात्र छात्राओं के साथ साथ आम लोगों में भी परिवहन विभाग और प्रदेश सरकार के खिलाफ रोष पनप गया है और चक्का जाम कर दिया है।

उधर, बस अडडा के दोनों और सड़क पर कई किलोमीटर तक जाम की स्थिति बनी हुई है। आरटीओ कुल्लू भुवन शर्मा मौके पर प्रदर्शनकारियों को शांत करने के लिए पहुंचे और लोगों से बातचीत कर समाधान तलाशने में जुटे।