Follow Us:

लोगों को बड़ी राहत, हिमाचल में इतना सस्ता हुआ रसोई गैस सिलिंडर

समाचार फर्स्ट डेस्क |

हिमाचल में पहली जुलाई से रसोई गैस सिलिंडर के दाम में काफी लंबे समय बाद बड़ी कटौती हुई है। पहली जुलाई से पूरे प्रदेश में गैस सिलिंडरों के नए दाम लागू हो गए हैं। इस महीने रसोई गैस सिलिंडर के दाम 97.50 रुपये घट गए हैं। जुलाई महीने के लिए घरेलू सिलिंडर का दाम 680.50 रुपये तय हुआ है।

180.74 रुपये की उपभोक्ताओं को सब्सिडी बैंक खाते में वापस मिलेगी। व्यवसायिक सिलिंडर के दाम इस माह 127 रुपये घटे हैं। 1224 रुपये में व्यवसायिक गैस सिलिंडर मिलेगा।

लोकसभा चुनावों के दौरान अप्रैल और मई महीने में सब्सिडी वाले गैस सिलिंडर के दाम नहीं बढ़े थे। मई महीने में 753 रुपये में घरेलू गैस सिलिंडर मिला था। जून महीने में दाम डेढ़ रुपये बढ़े थे। नॉन सब्सिडी सिलिंडर के दाम 25 रुपये बढ़े थे। पहल योजना से नहीं जुड़ने वाले उपभोक्ताओं को सरकार सब्सिडी नहीं देती है।

इस माह नॉन सब्सिडी सिलेंडर भी 97.50 रुपये सस्ता हुआ है। घरेलू सिलिंडरों की होम डिलिवरी के 50 रुपये उपभोक्ताओं को अलग से देने होंगे। कुल मिलाकर जुलाई महीने में सब्सिडी वाले गैस सिलिंडर 730.50 रुपये में मिलेगा। व्यावसायिक सिलिंडर की ढुलाई के 100 रुपये लगेंगे। इन उपभोक्ताओं को 1324 रुपये में सिलिंडर मिलेगा।