Follow Us:

वाह रे लोक निर्माण विभाग! ऐसे भी सड़क पक्की होती है क्या?

पी. चंद, शिमला |

शिमला में सारे नियम क़ायदे बाजू में रखकर सड़क पर इस तरह का पैचवर्क होता है ये हम आज आपको दिखा रहे हैं ये तस्वीर जुब्बल डिवीज़न की है जहां बहुली सड़क का पैचवर्क का काम हाथ से ही किया जा रहा है। यहां न कोई रोलर न ही किसी जरूरी मशीनरी का इस्तेमाल किया जा रहा है।

स्थानीय लोंगों का कहना है कि इसी तरह से सारी सड़क का काम किया जा रहा है। यदि इस तरह हाथ से ही सड़क को पक्का करने का काम किया जाएगा तो ये कितने दिन टिकेगा।

अब बरसात आने वाली है ऐसे में ये घटिया सड़क पानी के साथ बह जाएगी। ये जनता के पैसे की बर्बादी नही तो क्या है। इस सड़क पर पहले भी इसी स्तर का घटिया काम किया गया जो ज्यादा दिन नहीं टिक पाया।