Follow Us:

धर्मशाला के लोगों नहीं झेलनी पड़ेगी ओवरलोडिंग, इन रूट्स पर दौड़ेंगी नई बसें

समाचार फर्स्ट डेस्क |

जिला कुल्लू के बंजार में हुई बस दुर्घटना के बाद प्रदेशभर में ओवरलोडिंग की समस्या से निपटने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में एचआरटीसी ने भी विभिन्न डिपुओं को ओवरलोडिंग पर कार्रवाई के आदेश जारी किए हैं। जिसके तहत एचआरटीसी डिपो धर्मशाला द्वारा भी ओवरलोडिंग के मामलों को प्राथमिकता के आधार पर लिया जा रहा है।
वीडियो।

धर्मशाला डिपो के अंतर्गत जिन क्षेत्रों से ओवरलोडिंग की शिकायत या सूचना मिल रही है, उन रूटस पर नई बसें लगाई जा रही हैं। ओवरलोडिंग वाले क्षेत्रों में निगम के इंस्पेक्टर द्वारा चैकिंग की जा रही है और इंस्पेक्टर की रिपोर्ट पर बसों की व्यवस्था की जा रही है। जिससे निगम की बसों में ओवरलोडिंग न हो पाए।

आरएम एचआरटीसी धर्मशाला पंकज चड्डा ने बताया कि ओवरलोडिंग को लेकर जहां से डिमांड आ रही है और उस पर कार्रवाई शुरू कर दी है। एचआरटीसी डिपो के अंतर्गत घेरा रूट पर समस्या आ रही थी, जिस पर सुबह साढ़े आठ बजे बस शुरू की है, जो कि 9 बजकर 40 मिनट पर वापिस आएगी। इसके अलावा धर्मशाला से चंबी रूट के लिए अप्लाई किए गए हैं, जिन रूटस पर बसें चलाई जाएंगी।

पंकज चड्डा ने बताया कि धर्मशाला से कांगड़ा वाया सुक्कड़-मसरेहड़ रूट के लिए भी अप्लाई किया है। 53 मील से भी डिमांड आई है, उस पर निगम इंस्पेक्टर को चैक करने को कहा गया है, जिस पर इंस्पेक्टर की रिपोर्ट पर कार्रवाई की जाएगी। मुख्य कार्यालय से भी ओवरलोडिंग पर कार्रवाई के आदेश आए हैं, जिसके चलते जहां भी ओवरलोडिंग की समस्या आ रही है, वहां बसें लगाई जा रही हैं। जहां से भी सूचना आ रही है, वहां ओवरलोडिंग को चैक कर मुख्य कार्यालय के आदेश के अनुसार कार्रवाई की जा रही है।