प्रशासन की मनाही के बावजूद खड्डों और नदियों में नहाने का शौक श्रद्धालुओं में कम नहीं हुआ है। चामुंडा मंदिर में श्रद्धालु नियमों की सरेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं। निचले क्षेत्रों से गर्मी से राहत पाने के लिए आने वाले श्रद्धालु जान जोखिम में डालकर खड्डों में नहाने को आतुर हैं। इससे बेखौफ कि गहरे पानी में अठखेलियां उनकी जान पर भारी पड़ सकती हैं।
मंगलवार को भी चामुंड़ा मंदिर में खड्ड में ऐसा ही दृश्य देखने को मिला। उपरी क्षेत्रों में हुई तेज बारिश के बाद खड्ड में आए तेज बहाव के बावजूद कुछ पर्यटक वहां नहाते रहे।
हिमाचल में हर रोज कोई न कोई हादसा होता रहता है लेकिन, प्रशासन इस पर जरा सी भी नजर नहीं दौड़ा रहा है। क्या प्रशासन कोई बड़ा हादसा होने के बाद ही हरकत में आएगा??… चामुंडा मंदिर में इस तरह का ढीला रवैया पहली बार देखा जा रहा है।