हिमाचल प्रदेश सरकार 3 जुलाई को कैबिनेट बैठक करने जा रही है। चर्चा है कि इस दौरान हिमाचल को नया मंत्री मिल सकता है। हालांकि, अभी तक किशन कपूर के मंत्री पद पर बने रहने की बात सामने आ रही थी। लेकिन अनिल शर्मा की जगह अभी तक ख़ाली है जिसे कल यानी 3 जुलाई को भरा जा सकता है।
मंत्री पद के लिए लॉबिंग भी जोरों पर हैं और नेता अपने स्तर पर जुगाड़ भिड़ा रहे हैं। हमीरपुर से विधायक नरेंद्र ठाकुर कई दफ़ा मीडिया में इस पर बयान दे चुके हैं… जबकि नूरपुर से विधायक राकेश पठानिया और सरकाघाट से कर्नल इंदर सिंह के नाम भी लगातार मंत्री पद की दौड़ में चल रहे हैं। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि आगामी कैबिनेट बैठक में इसका फैसला हो सकात है।