Follow Us:

बिलासपुर: लुहणू ग्राउंड में होने वाली पुलिस भर्ती में युवाओं को मिलेगा फ्री खाना

समाचार फर्स्ट डेस्क |

बिलासपुर के लुहणू ग्राउंड में तीन से छह जुलाई तक होने वाली पुलिस भर्ती प्रक्रिया में सभी अभ्यर्थियों को बिलासपुर पुलिस द्वारा एक टाइम का मुफ्त खाना दिया जाएगा। ये जानकारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने दी।

बता दें कि प्रदेश में पहली बार हो रहा है कि किसी पुलिस भर्ती में आने वाले युवाओं को पसीना बहाने के बाद खाना खाने की व्यवस्था की गई है। इस व्यवस्था के तहत भर्ती के दौरान छह हजार युवाओं के लिए खाना बनाया जाएगा और दोपहर में परोसा जाएगा।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि शहर के समाजसेवियों के सहयोग से ये व्यवस्था की जा रही है, ताकि भर्ती के लिए दूर-दूर के क्षेत्रों से आने वाले अभ्यर्थियों को खाना खिलाया जा सके। इसके अलावा उन्होंने छात्रों से अपील की कि वो किसी के झांसे में ना आये और ना ही किसी को पैसे दें। वहीं, अगर कोई ऐसी बात आती है, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।

बता दें कि जिला के लुहणू ग्राउंड में 3 से 6 जुलाई पुलिस के 74 पदों के लिए पुलिस भर्ती प्रक्रिया शुरू की जा रही है। जिसमें जिला के सैकड़ों युवा भाग लेंगे।