प्रदेश में बस हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। बीते 24 घटों में एचआरटीसी की तीन बसें हादसों का शिकार हो चुकि हैं। चंबा और शिमला के बाद आज मंगलवार को कांगड़ा में एचआरटीसी की एक बस हादसे का शिकार हो गई। यह हादसा धर्मशाला-मैक्लोडगंज मार्ग पर पेश आया है। जहां सेंटर स्कूल के पास निगम की एक बस अनियंत्रित होकर चीड़ के पेड़ के साथ जा टक्कराई। अगर बस पेड़ से नहीं टकराती तो एक बड़ा हादसा घट सकता था।
हादसे में किसी के भी हताहत होने की कोई खबर नहीं है। लेकिन बस का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है। बताया जा रहा है कि हादसे के समय बस में लगभग 25 यात्री सवार थे और सभी सुरक्षित हैं। हादसे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।
बता दें कि बीते 2 दिनों में निगम की यह तीसरी बस हादसे का शिकार हुई है। इससे पहले रविवार रात को चंबा जोत मार्ग पर एचआरटीसी की एक बस खाई में गिर गई थी। हादसे में किसी भी तरह का जानी नुक्सान नहीं हुआ लेकिन बस पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। इसकी अगली ही सुबह सोमवार को शिमला में एचआरटीसी की एक स्कूल बस हादसे का शिकार हुई। इस हादसे में चालक सहित दो स्कूली बच्चों की मौत हुई है।