Follow Us:

प्राकृतिक खेती का मॉडल जानने हिमाचल पहुंची उत्तराखण्ड की राज्यपाल

पी. चंद, शिमला |

उत्तराखण्ड की राज्यपाल हिमाचल प्रदेश में प्राकृतिक कृषि के मॉडल को जानने और इस बारे में हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल से इस कृषि पद्धति के बारे में जानकारी हासिल करने के लिए प्रदेश दौरे पर हैं। उत्तराखण्ड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य आज अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान राजभवन शिमला पहुंची। राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने राजभवन शिमला में उनका स्वागत किया।

बेबी रानी मौर्य डॉ. यशवंत सिंह परमार बागवानी एवं वानीकी विश्वविद्यालय, सोलन में कृषि विभाग द्वारा प्राकृतिक कृषि को लेकर आयोजित छः दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के समापन समारोह में तीन जुलाई को बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगी।