जिला मुख्यालय पर पीजी कॉलेज ऊना के समीप से गुजर रहा ऑटो ओवर रेस होने के चलते अंनियत्रित हो गया। अंनियत्रित होने के चलते ऑटो एक खंभे से टकराकर सड़क के बीचो-बीच पलट गया। ओवर रेस के चलते करीब दस मिनट तक ऑटो से धुआं निकलता रहा। जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। कंट्रोल न होने पर ऑटो की टंकी से तेल निकाला गया, जिसके बाद ऑटो कंट्रोल में आया।
जानकारी के मुताबिक मंगलवार दोपहर ऊना से मैहतपुर की ओर जा रहा ऑटो कॉलेज के समीप ओवर रेस हो गया। ओवर रेस होने के चलते ऑटो अंनियत्रित हो गया और खंभे से टकराने के बाद पलट गया। गनीमत यह रही कि ऑटो में कोई सवारी नहीं थी, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। ओवर रेस होने चलते चालक ने भी समझदारी दिखते हुए कूद पड़ा।
सड़क के बीचों-बीच पलटे ऑटो के ओवर रेस के चलते धुआं निकालता रहा, जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही। किसी भी तरह ऑटो कंट्रोल न होने पर मकैनिक को मौके पर बुलाया गया और तेल की टंकी खाली की गई। तेल की टंकी खाली होने के बाद ही ऑटो कंट्रोल में आया, जिसके बाद स्थिति शांत हुई।