हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनावों के मद्देनजर कांग्रेस हाईकमान की बैठक दिल्ली में करीब साढ़े चार बजे शुरू हो चुकी है। इससे पहले बैठक साढ़े तीन बजे होनी थी, लेकिन किन्ही कारणों के चलते बैठक का एक घंटे के लिए स्थगित कर दिया गया।
बैठक में हाईकमान के साथ हिमाचल कांग्रेस के कद्दावर नेता मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह, जीएस बाली समेत कई नेता मौजूद हैं, जबकि प्रदेश अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू को इस बैठक में नहीं बुलाया गया है। कांग्रेस की यह बैठक निर्णायक साबित हो सकती है और इस बैठक में टिकट आवंटन समेत कुछ अहम फैसले लिये जा सकते हैं।