Follow Us:

भारत में लॉन्च हुआ Vivo Z1 Pro, जाने इसकी कीमत

समाचार फर्स्ट डेस्क |

Vivo Z1 Pro को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। वीवो ज़ेड1 प्रो क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 712 प्रोसेसर के साथ आने वाला दुनिया का पहला हैंडसेट है। यह 32 मेगापिक्सल के "इन-डिस्प्ले" (होल पंच) सेल्फी कैमरे और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसके अतिरिक्त Vivo Z1 Pro में गेम मोड 5.0 पहले से इंस्टॉल है और यह PUBG Mobile Club Open 2019 के लिए आधिकारिक फोन भी है। हैंडसेट में फुल-एचडी+ डिस्प्ले, 6GB तक रैम और 5,000 mAh की बैटरी है। बैटरी 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग के सपोर्ट के साथ आती है। मार्केट में वीवो ज़ेड प्रो का मुकाबला Samsung Galaxy M40 और Redmi Note 7 Pro के टॉप वेरिेएंट से है।
 
Vivo Z1 Pro स्पेसिफिकेशन

वीवो ब्रांड के इस नए फोन को युवाआों के लिए बनाया गया है। फोन गेम मोड 5.0 के साथ आता है। यह 4D वाइब्रेशन और 3D सराउंड साउंड से लैस है जिससे गेमिंग एक्सपीरियंस बेहतर होती है। इसमें मल्टी टर्बो फीचर है जो सेंटर टर्बो, AI टर्बो, नेट टर्बो, कूलिंग टर्बो और ART++ टर्बो है जो परफॉर्मेंस को रफ्तार देंगे। इसमें वॉयस चेंजर और अलग से एआई बटन भी है।

डुअल-सिम Vivo Z1 Pro एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित फनटच ओएस 9.0 पर चलता है। इसमें 6.53 इंच का फुल-एचडी+ (1080×2340 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है। आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। फोन में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 712 प्रोसेसर के साथ एड्रेनो 616 जीपीयू और 6GB तक रैम दिए गए हैं।

 Vivo Z1 Pro का कैमरा

Vivo Z1 Pro तीन रियर कैमरों से लैस है। पिछले हिस्से पर एफ/ 1.78 लेंस वाला 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 120 डिग्री सुपर वाइड एंगल लेंस वाला 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का तीसरा सेंसर है। सेल्फी के दीवानों के लिए 32 मेगापिक्सल का सेंसर है। इसका अपर्चर एफ/ 2.0 है। एआई फिल्टर, बैकलाइट एचडीआर, पोर्ट्रेट बोकेह, पोर्ट्रेट लाइट इफेक्ट्स, AI स्टीकर्स, AI ब्यूटी और लाइव फोटो जैसे कैमरा फीचर इस फोन का हिस्सा हैं।

वीवो ज़ेड1 प्रो के दो 64GB और 128GB इनबिल्ट स्टोरेज के विकल्प हैं। कनेक्टिविटी फीचर में 4G VOLTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस, यूएसबी 2.0 और 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं। एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट, फिंगरप्रिंट, मैगनेटोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर इस फोन का हिस्सा हैं।

Vivo Z1 Pro की बैटरी 5,000mAh की है और यह 18W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसके बारे में 21 दिनों के स्टैंडबाय टाइम देने का दावा है। फोन का डाइमेंशन 162.39×77.33×8.85 मिलीमीटर है और वज़न 201 ग्राम।

Vivo Z1 Pro की भारत में कीमत और लॉन्च ऑफर्स

वीवो ज़ेड1 प्रो की शुरुआती कीमत 14,990 रुपये है। इस दाम में 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाला वेरिएंट मिलेगा। फोन के 6GB रैम और 64GB स्टोरेज मॉडल को 16,990 रुपये में बेचा जाएगा। सबसे पावरफुल वेरिएंट 6GB रैम और 128GB स्टोरेज से लैस है और इसे 17,990 रुपये में बेचा जाएगा। तीनों ही वेरिएंट मिरर ब्लैक, सोनिक ब्लैक और सोनिक ब्लू रंग में मिलेंगे।

Vivo Z1 Pro की बिक्री Flipkart और Vivo India ई-स्टोर पर 11 जुलाई को दोपहर 12 बजे शुरू होगी। लॉन्च ऑफर्स की बात करें तो आईसीआईसीआई बैंक का डेबिट या क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने पर 750 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा।