हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनावों के मद्देनज़र कांग्रेस हाईकमान की बैठक करीब एक घंटे बाद खत्म हो चुकी है। बैठक के बाद सभी नेता एक साथ बाहर आए, जबकि कांग्रेस प्रभारी सुशील कुमार शिंदे मुख्यमंत्री संग हिमाचल भवन मंडी हाउस दिल्ली पहुंचे।
माना जा रहा है कि बैठक में मुख्य रूप से टिकट आवंटन और पार्टी की गतिविधियों को आगे बढ़ाने पर चर्चा हुई। इसके अलावा हाईकमान ने कद्दावर नेताओं को भी दिशा निर्देश दिए गए और विधानसभा चुनावों में मिशन रिपीट पर बल देने के कहा गया।
गौरतलब है कि कांग्रेस प्रभारी सुशील कुमार शिंदे के दौरे से ठीक बाद हाईकमान ने मुख्यमंत्री सहित तमाम नेताओं को बैठक के लिए बुलाया था। जिसके चलते आज शुक्रवार को साढ़े चार बजे बैठक शुरू हुई, जिसके बाद नेता अपनी अपनी जगहों के लिए रवाना हो गये।