Follow Us:

कांग्रेस नेताओं में सियासी जंग, शिंदे के प्रस्तावों में मुख्यमंत्री की सहमति नहीं!

समाचार फर्स्ट डेस्क |

हाईकमान से बैठक के बाद हिमाचल भवन मंडी हाउस पहुंचे कांग्रेस प्रभारी शिंदे और मुख्यमंत्री के बीच एक बैठक हो रही है। सूत्रों के मुताबिक, इन दो बड़े नेताओं में यह बैठक हिमाचल में चुनावी गतिविधियों को लेकर हो रही है। बताया जा रहा है कि शिंदे के प्रस्तावों पर मुख्यमंत्री के सहमति नहीं बन रही है जिसके चलते बैठक में देरी हो रही है।

हालांकि, किस मुद्दे को लेकर बैठक में सहमति नहीं बन रही है ये बताना तो मुश्किल है, लेकिन सूत्र बता रहे हैं मुख्यमंत्री शिंदे के प्रस्तावों से नाखुश हैं और उसपर सहमति नहीं दे रहे हैं। वहीं, कयास लगाए जा रहे हैं कि शिंदे और मुख्यमंत्री की ये बैठक मुख्य रूप से टिकट बंटवारे को लेकर हो रही है, जिसके चलते मुख्यमंत्री अपनी जिद्द पर अड़ गए हैं।

गौरतलब है कि इससे पहले दोनों बड़े नेता कांग्रेस हाईकमान से मिले थे और पार्टी की गतिविधियों को लेकर चर्चा की गई थी। इसके बाद कांग्रेस के सभी नेता अपनी-अपनी जगह लौट गए, जबकि प्रभारी शिंदे मुख्यमंत्री संग हिमाचल भवन पहुंचे थे।