विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस के दिग्गज नेता राहुल गांधी 7 अक्टूबर को हिमाचल आ रहे हैं। राहुल गांधी हिमाचल के जिला मंडी में विशाल रैली करने वाले हैं। बताया जा रहा है कि रैली में हजारों की तादाद में युवा भाग लेंगे और इस रैली के जरिए मोदी की रैली का जवाब दिया जाएगा।
इससे पहले कांग्रेस का कोई भी दिग्गज नेता अभी तक हिमाचल नहीं आया है। जबकि, बीजेपी के कई दिग्गज नेता हिमाचल में रैलियां कर चुके हैं और अब एम्स के शिलान्यास पर पीएम मोदी बिलासपुर में एक बार फिर विशाल रैली करने जा रहे हैं। बीजेपी नेताओं का दावा है कि मोदी की रैली ऐतिहासिक होगी, जबकि कांग्रेस ने मोदी लहर को भेदने का तोड़ निकाल लिया है।
उल्लेखनीय है कि आज शुक्रवार को कांग्रेस हाईकमान ने हिमाचल कांग्रेस नेताओं से एक बैठक की है जिसमें मुख्य रूप से चुनावी गतिविधियों पर चर्चा की गई। माना जा रहा है कि बैठख में ही राहुल गांधी के हिमाचल दौरे की तारीख पक्की की गई है।