कांगड़ा जिला में आने वाली बैदी पंचायत में इन दिनों माहौल गरमाया हुआ है। पंचायत प्रधान पिंकी देवी पर गांव के एक व्यक्ति रितेश कुमार ने मनरेगा कार्यों में हेरफेर करने का आरोप लगा है। रितेश का कहना है कि भ्रष्टाचार से पर्दा उठने पर उसे जान से मारने की धमकियां दी जा रही हैं। ऐसे में रितेश अपने और अपने परिवार के लिए पुलिस प्रोटेक्शन की मांग कर रहा है।
रितेश का कहना है कि पंचायत प्रधान द्वारा मनरेगा के कार्यों में धांधली की जा रही है। साथ ही उक्त पंचायत प्रधान अपने बेटे का नाम भी मनरेगा में दर्ज करवा रखा है जबकि उनका बेटा आईटीआई कर रहा था और उसकी हाजरी मनरेगा में लग रही थी।
प्रधान के इन सारे काले कारनामों का खुलासा आर टी आई के जवाब ने सबके सामने साबित कर दिया है। धांधली का खुलासा होते ही रितेश कुमार को जान से मारने की धमकियां भी दी जाने लगी। अब तो नौबत मार पीट तक उतर आई है। ऐसे में रितेश कुमार ने अपने और अपने परिवार के लिए पुलिस प्रोटेक्शन की मांग की है।