Follow Us:

फोर्टिस कांगड़ा में 8 जुलाई को लगेगी घुटना रिप्लेसमेंट की स्पेशल OPD

समाचार फर्स्ट डेस्क |

डॉ. पीवी कैले फोर्टिस अस्पताल कांगड़ा में स्पैशल ओपीडी में अपनी विशेषज्ञ सेवाएं प्रदान करेंगे। ज्वाइंट रिप्लेसमेंट की यह स्पैशल ओपीडी आठ जुलाई को आयोजित की जा रही है। डॉ. कैले अब तक पांच हजार से अधिक घुटनों व कूल्हों की सफल सर्जरी कर चुके हैं।

डॉ. कैले पेशेंट स्पेसिफिक पार्शियल नी रिप्लेसमेंट करते हैं। इस विधि द्वारा घुटनों का केवल वही हिस्सा बदला जाता है, जो खराब होता है। इस अत्याधुनिक तकनीक में जहां छोटा सा चीरा लगाकर सर्जरी होती है, वहीं सारे घुटने को बदलने की जरूरत भी नहीं पड़ती।

साथ ही इस सर्जरी के पेनलैस एवं ब्लडलैस होने के चलते भी मरीज राहत महसूस करते हैं। इस तकनीक की सबसे खास बात यह है कि सर्जरी के उपरांत महज तीन दिन में ही मरीज को अस्पताल से छुट्टी दे दी जाती है और मरीज अपने पैरों पर चलकर घर पहुंचता है।