हिमाचल प्रदेश के पूर्व सीएम और बीजेपी वरिष्ठ नेता शांता कुमार ने नई मोदी सरकार के बजट को अंत्योदय बजट बताया है। उन्होंने कहा कि यह बजट स्वामी विवेकानंद के दरिद्र नारयण और महात्मा गांधी के अंतयोदय के सपनों को साकार करेगा। उन्होने कहा कि इस बजट से अमीर अब अधिक अमीर नहीं होगें और गरीब अधिक देर तक गरीब नहीं रहेगें।
शांता कुमार ने आगे कहा है कि भारत के विकास में सबसे दुखदायी बात यह रही कि आर्थिक विकास के साथ आर्थिक विषमता बढ़ती गई। गरीब और अमीर के बीच खाई बढ़ी। इस बार का बजट विषमता कम करेगा और बड़े अमीरों को कुछ नीचे और अधिक गरीब को ऊपर उठायेगा। उन्होंने सरकार और देश को बजट के लिए वधाई दी है।